Kapil Sharma Indigo Flight Delay Angry Post Viral, Public Funny Reaction Video | Boldsky

2023-11-30 7

Kapil Sharma Slams IndiGo: कॉमेडियन कपिल शर्मा की बुधवार रात की फ्लाइट लेट हो गई, जिसके बाद वे इंडिगो एयरलाइंस पर जमकर भड़कते नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे और उन्हें फ्लाइट को लेकर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं दी गई. कपिल ने कहा कि उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है. अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- 'डियर इंडिगो पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में ? हमें रात 8 बजे तक टेक ऑफ करना था और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #इंडिगो 6ई 5149 #बेशर्म.'

Kapil Sharma Slams IndiGo: Comedian Kapil Sharma's flight got delayed on Wednesday night, after which he was seen getting furious at IndiGo Airlines. He told on social media that he was stuck in the transit bus with other passengers for almost an hour and he was not given any update regarding the flight. Kapil said that he was only told that the pilot was stuck in traffic. Posting on his Really ? We were supposed to take off by 8 pm and it's 9:20, still no pilot in the cockpit, do you think these 180 passengers will fly in IndiGo again? Never #Indigo 6E 5149 #Shameless.

#KapilSharmaIndigoFlightDelayPostViral

~HT.97~ED.111~ED.118~

Videos similaires